DESK : नौकरी के बदले जमीन मामले में आज मंगलवार को सीबीआई, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनकी बड़ी बेटी राज्यसभा सदस्य मीसा भारती से पूछताछ कर सकती है। यह पूछताछ मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर हो सकती है। सोमवार को सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से उनके पटना स्थित सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर की। लगभग साढ़े चार घंटे तक यह पूछताछ की गई।
लालू प्रसाद की बेटे रोहिणी आचार्या ने लालू प्रसाद को अपनी एक किडनी दी है। राबड़ी देवी के आवास पर सोमवार को छापेमारी और पूछताछ के बाद रोहिणी आचार्या ने ट्वीटर पर मंगलवार को लिखा- ‘चाहे राहों में हों कितने कितने कांटे हम काम करते रहेंगे बिहार की तरक्की के वास्ते’।
अन्य ट्वीट में रोहिणी ने लिखा है-
आइए मिलकर लेते हैं प्रण, राम-रहीम जैसे दुराचारी के संरक्षक और गोधरा के नरभक्षी का भा करेंगे होलिका दहन…।
जब-जब आई है इस देश पर विपदा तब-तब लालू जी जैसे जननायक ने दिखाई है अपनी जनाधार की लीला…।
जन-जन में दे दो यही संदेशा, लालू जी और तेजस्वी को कैद करने का भाजपा ने चाल चला है, अंग्रेजी सत्ता के जैसे…।
चाहे जितना तू मार ले छापा, जनता मारेगी 2024 में छापा…।
तुम छापा मारो , हम अपने कामों से जवाब देंगे।
अडानी के संग जिसकी यारी है, सीबीआई, ईडी को वही बनाकर रखा घर जमाई है।
वहीं कांग्रेस नेत्री प्रियंका गाधी ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है- जो विपक्षी नेता भाजपा के सामने झुकने को तैयार नहीं हैं, उन्हें ईडी-सीबीआई के जरिए प्रताड़ित किया जा रहा है। आज राबड़ी देवी जी को परेशान किया जा रहा है। लालू प्रसाद जी व उनके परिवार को वर्षों से प्रताड़त किया जा रहा है क्योंकि वे झुके नहीं। भाजपा विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है।