मझौलिया/प्रतिनिधि। पश्चिम चंपारण जिले कें मझौलिया थाना क्षेत्र स्थित माधोपुर में देर शाम दो पक्षों में मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुहंची पुलिस ने लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की, तब जाकर मामला शांत हुआ. हालांकि पुलिस अभी इलाके में कैंप कर रही है. घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के माधोपुर की हैं। जहां होली को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर बेतिया डीएम कुंदन कुमार, एसपी उपेन्द्र नाथ के साथ कई थानों की पुलिस पहुंची. फिलहाल स्थिति अभी नियंत्रण में है।
घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है। बताया जाता है कि होली के दिन मस्जिद की तरफ से डीजे बजाते लोग जा रहे थे। इसी को लेकर कुछ असामाजिक तत्व आपस में भिड़ गए। जिसके बाद झड़प शुरू हुई और उसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. इस झड़प के दौरान एक व्यक्ति की मौत की भी खबर है, लेकिन लोगों के मुताबिक व्यक्ति की मौत मारपीट से नहीं बल्कि हार्ट अटैक आने से हुई है. स्थानीय सूत्रों की मानें व्यक्ति की उम्र 60 वर्ष थी और उनकी तबीयत पहले से खराब थी.
घटना के दौरान हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. लेकिन असामाजिक तत्वों ने इसे दूसरा रंग दे दिया. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया जीएमसीएस भेज दिया है। इस संबंध में एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि “पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा की मौत हार्ट अटैक से हुई है या झड़प में।, मौत किस कारण से हुई है इसकी जांच की जा रही है।