स्टेट डेस्क/पटना: बेगूसराय में होली और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन 6 और 7 साल की मासूम बच्चियों के साथ ‘निर्भया कांड’ से भी ज्यादा अमानवीय घटना हुई! बिहार महिला समाज ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और सभी अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। इस मामले की जांच के लिए बिहार महिला समाज की तीन सदस्यीय टीम शुक्रवार( 10 मार्च) को महिला समाज की महासचिव राजश्री किरण के नेतृत्व में साहेबपुर कमाल जाएगी । टीम में महासचिव राजश्री किरण, कुंदन कुमारी और ललिता कुमारी शामिल होंगी।
महिला समाज की कार्यकारी अध्यक्ष निवेदिता ने बताया कि 8 मार्च को दोपहर तकरीबन तीन बजे दो बच्चियां झूला झूलने गई थीं। साहेबपुर कमाल प्रखंड की इन बच्चियों के साथ राजकुमार उर्फ छोटू महतो, हरदेव, बबलू कुमार और रोहन ने सामूहिक बलात्कार किया। बच्चियों के परिवार से बिहार महिला समाज के सदस्यों की टेलीफोनिक बातचीत के मुताबिक इन अभियुक्तों ने बच्चियों के साथ सामूहिक बलात्कार किया।साथ ही उनके शरीर को बुरी तरह से जख्मी कर दिया है। बच्चियों के गाल और नाभि का हिस्सा काटा गया है और उनके प्राइवेट पार्ट को जख्मी कर दिया है। अभी बच्चियों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
संगठन की अध्यक्ष सुशीला सहाय और कार्यकारी अध्यक्ष निवेदिता झा के मुताबिक ये मामला नृशंसता की हदों को भी पार करने वाला है। इस मामले में पुलिस से मांग की जाती है कि सभी अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करके उनका स्पीडी ट्रायल किया जाएं और बच्चियों के परिवार को मुआवजा दिया जाये।