Sheohar: जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश के आलोक में पुरनहिया प्रखंड के अभिराजपुर बैरिया पंचायत को स्मार्ट पंचायत के रूप में विकसित करने हेतु उप-विकास आयुक्त शिवहर अतुल कुमार वर्मा, अपर समाहर्ता शिवहर कृष्ण मोहन सिंह एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों,प्रखंड विकास पदाधिकारी पूरनहिया, अंचलाधिकारी एवं अन्य प्रखंड स्तरीय विभिन्न पदाधिकारियों के द्वारा अभिराजपुर बैरिया पंचायत का भ्रमण कर विभिन्न क्रियान्वयन हो रही योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया।
स्मार्ट पंचायत बनाने हेतु पंचायत सरकार भवन का निर्माण,अमृत पोखर,मनरेगा पार्क का निर्माण,स्मार्ट आंगनवाड़ी केंद्र ,पंचायत प्रवेश द्वार ,स्वच्छता हेतु अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (WPU)केंद्र ,बस स्टैंड, छठ घाट , पंचायत में निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरा का स्थापन, महादलित हेतु सामुदायिक भवन का निर्माण, स्मार्ट पुस्तकालय,जीविका भवन,ओपन जिम,जल निकासी हेतु विभिन्न क्षेत्रों का उगाही ,ड्रिप इरिगेशन,सोलर लाइट अधिष्ठापन इत्यादि विभिन्न निर्माणधीन एवं प्रस्तावित योजनाओं के निर्माण के संबंध में स्थल निरीक्षण किया गया एवं योजना तैयार किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा, अपर समाहर्ता शिवहर कृष्ण मोहन सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(आईसीडीएस) सीमा रहमान , अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार, अंचलाधिकारी शिखा सिंह, डीपीएम(जीविका),मनरेगा पीओ, मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह छोटू एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।