मतदाता सूची वार्डवार विखंडीकरण कार्य आरंभ

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) दी नवादा सेंट्रल कापरेटिव बैंक चुनाव तिथि की घोषणा के साथ ही अब लंबे अर्से से चली आ रही हिसुआ नगरपरिषद का आम चुनाव की इंतजार की घड़ियां खत्म होती प्रतीत होने लगी है। राज्य निर्वाचन आयोग से निर्देश मिलने के बाद नगरपरिषद चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां आरंभ कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के आलोक में मतदाता सूची के विखंडीकरण का कार्य आरंभ कर दिया गया है।

चुनाव तैयारियों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार ने बीएलओ सहित संबंधित पदाधिकारियों के संग बैठक की और दायित्वों को बेहतर तरीके से निर्वहन करने को निर्देशित किया। बीडीओ रितेश कुमार ने बताया कि नगर पालिका आम निर्वाचन 2023 के लिए निर्वाचन आयोग के प्राप्त आदेश के आधार पर 13 से 23 मार्च तक मतदाता सूची विखंडीकरण का काम किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 5 अप्रैल को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा जबकि 3 मई को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। इस बीच मतदाताओं का 5-18 अप्रैल तक दावा आपत्ति ली जायेगी। बैठक में अंचलाधिकारी लवकेश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, संबंधित बीएलओ सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।