बक्सर: जिला की प्रख्यात महिला नेत्री लता श्रीवास्तव दुनिया से चल बसी

बक्सर

-नारी सशक्तीकरण की प्रतिक थी लता श्रीवास्तव

बक्सर,विक्रांत: जदयू महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षा तथा महिला सामाजिक कार्यकर्ता लता श्रीवास्तव का निधन हो गया है. बुधवार की सुबह करीब पांच बजे हृदयाघात के कारण यह दुखद हादसा हुआ. मृत्यु की पुष्टि करते हुए चिकित्सक डॉ दिलशाद आलम ने बताया कि सीने में दर्द की शिकायत पर उनके पुत्र तथा अन्य स्वजन उन्हें लेकर उनके यहां पहुंचे थे लेकिन अस्पताल में पहुंचने से पूर्व ही वह दुनिया को छोड़ चुकी थी. सीपीआर व अन्य तरीकों से उन्हें वापस लाने की कोशिश की गई लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका.

मिली जानकारी के मुताबिक लता श्रीवास्तव के खून में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा पिछले कुछ दिनों से बढ़ी हुई थी. चिकित्सक डॉ दिलशाद ने बताया कि उन्हें एंजियोप्लास्टी कराने की सलाह दी गई थी जिसके लिए वह बुधवार को वाराणसी जाने की योजना बना रही थी. लता श्रीवास्तव के छोटे पुत्र बिट्टू ने चिकित्सक को बताया कि रात ग्यारह बजे ही उन्हें बेचैनी की शिकायत हुई थी.

तब कुछ दवाओं के सेवन के बाद उन्हें आराम मिला लेकिन सुबह चार बजे उन्होंने पुनः तबीयत खराब होने की शिकायत की जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन, अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उनकी मृत्यु हो गई. और सुबह 5:11 बजे चिकित्सक ने उनकी मृत्यु की पुष्टि कर दी. बता दे, दिवंगत लता श्रीवास्तव ने राजनीतिक जीवन की सफर भाजपा के साथ शुरू की थी. स्व लता श्रीवास्तव भाजपा के संगठन में कई सालो तक सक्रिय रूप से काम कर अमिट छाप छोड़ा था. उनकी बक्सर जिला से लेकर पटना राजधानी तक के राजनीतिक गलियारे में अपनी पहचान थी।