सातवें चरण की शिक्षक भर्ती की मांग पर अभ्यर्थी 17 मार्च को करेंगे विधानसभा मार्च

मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur/Befoteprint.।रामदयालु सिंह महाविद्यालय बुधवार को शिक्षक संघ की ओर से बैठक आयोजित की गया.इस दौरान सर्व सम्मति से सातवें चरण के शिक्षक भर्ती के मांग को लेकर अभ्यर्थी आगामी 17 मार्च को विधानसभा मार्च करेंगे यह जानकारी देते हुए शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष आकाश कुमार ने कहा कि पिछले 4 वर्ष से सरकार के द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है महा गठबंधन सरकार जब बनी तो अभ्यर्थी को बहुत उम्मीद थी.

लेकिन 8 महीने से सरकार की कार्यशैली से संदेह उत्पन्न हो रहा है कि बहाली चुनावी भेट न चढ़ जाए.कुढ़नी उपचुनाव के समय केरमा खेल मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने विश्वास दिलाया था कि अभी चुनाव का समय है. आचार संहिता है यहां से कुछ घोषणा नहीं हो सकती है .लेकिन शिक्षा मंत्री जैसे ही पटना पहुंचते हैं शिक्षक बहाली की घोषणा कर दी जाएगी लेकिन अभी तक देखने को नहीं मिला है सिटेट, बिटेट एक्जाम क्वालिफाइड करके दर दर की ठोकरें खा रहे हैं इसी बात से आहत होकर 17 मार्च को विधानसभा घेराव करने का निर्णय लिया गया है.बैठक में रोहित, अजय,दीपक,दामिनी ,पायल आदि मौजूद थे.