DESK : पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर अंगद राय को बिहार में गिरफ्तार कर लिया गया है. मंगलवार की रात कैमूर के दुर्गावती थाना की पुलिस ने दो बोतल शराब और दो बोतल बीयर के साथ पकड़ा है. अंगद राय पर गाजीपुर जिले में लगभग 21 मुकदमे दर्ज हैं. इस पर उत्तर प्रदेश सरकार का 25000 हजार रुपये का इनाम भी है. बुधवार (15 मार्च) को पुलिस ने इस गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी.
बताया जाता है कि अंगद राय पर यूपी के गाजीपुर में गवाहों को धमकाने और रंगदारी मांगने के मामले में वहां की पुलिस को तलाश थी. अंगद राय ने गाजीपुर के सदर कोतवाली इलाके के निवासी पप्पू उर्फ महंत गिरी को गवाही न देने धमकी दी थी. गवाही 14 मार्च 2023 को होनी थी. गाजीपुर जिले में ही मामाला दर्ज हुआ था. गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस धमकी को लेकर महंत गिरि ने गाजीपुर एसपी से गुहार लगाई थी.
दुर्गावती थानाध्यक्ष के अनुसार गिरफ्तार अंगद राय को एक्साइज कोर्ट के न्यायाधीश एसके चौबे की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. हालांकि इस मामले में एसपी हृदय कांत ने कहा कि यह वही अंगद राय है या नहीं ये यूपी पुलिस ही बता पाएगी.
इधर इस मामले में ऐसी चर्चा है कि यह अंगद राय की सोची समझी चाल है. गाजीपुर एसपी के आश्वासन पर गाजीपुर जिले की पुलिस की दबिश अंगद राय पर बढ़ने लगी तो उत्तर प्रदेश छोड़कर फरार हो गया. जिस तरह से यूपी में अपराधियों पर पुलिस शिकंजा कस रही है और एनकाउंटर तक हो जा रहा है ऐसे में यह हो सकता है कि अंगद राय जान बूझकर छोटे मामले में बिहार में आकर पकड़ा गया.