जांच करने आए अधिकारी ने भी माना मक्के की बाली में 40प्रतिशत से भी कम आया दाना, किसान से बीज कंपनी व विक्रेता के कैशमेमो के साथ आवेदन देने को कहा

मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur/Befoteprint जिले के बोचहा बीएओ प्रभात कुमार के नेतृत्व में विशनपुर जगदीश पंचायत के गुढ़मी गांव पहुंची टीम ने करीब दस किसानों के खेतों में लगे मक्के की फसल की जांच की। इस बीच टीम ने किसानों से खेती करने के तरीका, खाद डालने की जानकारी, पटवन का तरीका आदि विषयों पर बात की। बीएओ प्रभात कुमार ने बताया कि करीब दस किसानों के खेतों में लगे फसल की जांच की गई तो मक्के की बाली में कहीं 40% तो कहीं उससे भी अधिक दाना नहीं आया है।

सभी किसान एक एकड़ से भी अधिक मक्के की खेती की है। किसानों से बीज प्रभेद, कंपनी के नाम के जिस दुकान से खरीदी की गई कैशमेमो के साथ आवेदन की मांग की गई है। जांच रिपोर्ट के साथ किसानों का आवेदन संलग्न कर जिला कृषि पदाधिकारी को अवगत कराया जाएगा।

किसान जियालाल राय, खलील मिया, अशोक कुमार सिंह, राजबली राय, संजय राय, हदीश मिया, चंदेश्वर राय व अन्य किसानों की मानें तो प्रति एकड़ मक्का की खेती में 20 हजार की लागत आती। जो किसी अन्य फसल में आने वाली लागत से अधिक है। ऐसे में अगर किसानों मक्का की फसल भी दगा देती हैं तो पहले से कर्ज में डूबे किसानों की मुश्किलें और बढ़ जायेगी। खेत में फसल लहलहाने के बाद भी दाना नहीं है।