DESK : श्रीनगर में गुजरात के किरण भाई पटेल को गिरफ्तार मामले को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि किरण भाई पटेल बीजेपी का सदस्य है. इसको जेड प्लस सुरक्षा मिला हुआ है. सारे अधिकारियों के साथ बैठक करता है. गृह मंत्री अमित शाह के साथ इसकी तस्वीर है. सुरक्षा एजेंसियां तो विपक्ष के नेताओं के पीछे पड़ी हैं लेकिन ये बहुत गंभीर मामला है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि देश की सरकार और सुरक्षा एजेंसिंयों को गौर करना चाहिए कि कैसे गुजरात का एक व्यक्ति पीएमओ का स्पेशल सेक्रेटरी बन जम्मू-कश्मीर में चार महीने रहता है, सेना के अंतिम पोस्ट तक जाता है और सारी जरूरी जानकारी लेता है. अधिकारियों के साथ बैठक भी करता है. कोई भी फर्जी आदमी जम्मू कश्मीर जैसे सेंसेटिव जगह तक पहुंच जाता है. कई महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त कर लेता है. ये सूरक्षा में बहुत बड़ी चूक है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में गुजरात के किरण भाई पटेल को गिरफ्तार किया है. अरेस्ट किए गए व्यक्ति ने जाली दस्तावेजों के आधार पर आधिकारिक प्रोटोकॉल प्राप्त किया था. गिरफ्तार व्यक्ति खुद को नई दिल्ली के प्रधानमंत्री ऑफिस में अतिरिक्त निदेशक (रणनीति और अभियान) बता रहा था. जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की. श्रीनगर की एक स्थानीय अदालत ने किरण को गुरुवार (16 मार्च) को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
वहीं, किरण भाई पटेल पर आरोप है कि उसने धोखाधड़ी का सहारा लेकर लोगों को ठगा है. इसको देखते हुए किरण पर धारा 419, 420, 467, 468 और 471 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है.