अवधेश कुमार शर्मा, बेतिया : पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया में श्रीराणी सती दादी मंदिर का चार दिवसीय महामंगल महोत्सव 2023 के तृतीय दिवस पर मोटानी कैंपस जनता सिनेमा चौक से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए हजारीमल धर्मशाला पहुंचा। वहां कोलकाता से आए कलाकारों ने राधा कृष्ण, शिव पार्वती और हनुमान अवतार के रुप धारण कर कला का प्रदर्शन किया। दादी के भक्तों ने रास्ते में भजन प्रस्तुत कर भरपूर आनंद लिया।
जिसमे मेरी दादी मेरे घर आई, म्हारे घर में सेठानी को मंगल पाठ है, बड़ी प्यारी लगती हो, जब मंगल होता है, हाथ्या में मेहंदी, दादी मांडन आया हां व अन्य भजन शामिल रहे। इस कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराने बेतिया के बाहर के शहरो से भी दादी भक्त पहुंचे है। दादी परिवार के विशेष सदस्य रवि गोयल एवं मीडिया प्रभारी राहुल सर्राफ ने संयुक्त रुप से बताया कि रविवार को कोलकाता से आई स्वाति अग्रवाल के नृत्य- नाटिका के साथ 501 महिलाएं महामंगल पाठ करेंगी।