एक अप्रैल को निकाली जाएगी रामनवमी शोभायात्रा

सासाराम

Sasarm/Arvind kumar singh नोखा में रामनवमी शोभायात्रा निकालने को लेकर के काली मंदिर धर्मशाला में शुक्रवार की देर शाम को बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर पूजा कमेटी के अभिभावक कमेटी के अध्यक्ष चौधरी माखन सिह ने की। इस मौके पर महावीर मंदिर के अध्यक्ष इस बार रामनवमी शोभायात्रा के अध्यक्ष विनोद कुमार को बनाया गया है ।इनमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 1 अप्रैल को रामनवमी शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जो महावीर मंदिर से 12:00 शहर के लिए प्रस्थान करेगी। उपस्थित लोगों ने कहां की 30 मार्च को रामनवमी पड़ रही है ।इसलिए सासाराम में अन्य जगहों पर इस दिन जुलूस निकलती है।

यहां पर कि नोखा के लोग भी शामिल होते हैं। इसलिए एक दिन बाद नोखा में जुलूस निकलती है। लेकिन इस बार 31 मार्च को विधान परिषद का चुनाव है। इससे प्रशासनिक मंजूरी मिलने में परेशानी है। जिसके कारण इस बार एक अप्रैल को रामनवमी का जुलूस निकाला जाएगा।यह जुलूस महावीर मंदिर से काली मंदिर और मुख्य बाजार होते हुए पश्चिम पट्टी पहुंचेगी। फिर वहां से वापस काली मंदिर होते हुए नोखा नाहर डग पर समापन किया जाएगा।

इस बैठक में निर्णय लिया गया कि इसमें नगर में सभी मंदिर कमेटी पूजा कमेटी अपनी अपनी झांकी लेकर के महावीर मंदिर जाएगी । उसके बाद सभी मंदिर कमेटी मिलकर के भव्य जुलूस शहर में निकाली जाएगी। इससे पूर्व रामनवमी झंडा से पूरे शहर को लगाने के लिए ध्वज के लिए कमेटी के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई ।शोभायात्रा में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लोगों को जिमेवारी दी गई ।इस बैठक में शेर बहादुर चौधरी, अनिल चौधरी, अशोक चौधरी, बोलबम केसरी, काली मंदिर कमेटी अध्यक्ष मनोज कुमार चंदेल, सोनू कुमार, अनिल हिंदू, सूर्यदेव प्रसाद, ब्रिज बिहारी प्रसाद गुप्ता, देवेंद्र प्रसाद, अनुराग सिह सहित सभी मंदिर कमेटियों के सदस्य उपस्थित रहे।