सुशील मोदी जी अपनी स्थिति स्पष्ट करें ‌, पूर्व के आरोपों का पहले जबाव दें: राजद

पटना

स्टेट डेस्क/पटना : राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी द्वारा आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर गंभीर सवाल उठाते हुए उनसे जानना चाहा है कि वे किस हैसियत से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस्तेफे की मांग कर रहे हैं। राजद प्रवक्ता ने कहा है कि मोदी जी के बयान से कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। क्या वे सीबीआई के प्रवक्ता हैं जो उन्हें जानकारी है कि सीबीआई क्या करने वाली है। जिस‌ केश की वे चर्चा कर रहे हैं उसमें न तो तेजस्वी यादव अभियुक्त हैं और न एफआईआर में उनका नाम है।

राजद प्रवक्ता ने मोदी जी से जानना चाहा है कि क्या वे उस केश के सूचक या वादी हैं ? यदि नहीं तो फिर वे आरोप किस बुनियाद पर लगा रहे हैं और गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। राजद प्रवक्ता ने पुछा है कि मोदी जी क्या अपने को न्यायालय मान बैठे हैं जो तथाकथित आरोपों पर फैसला सुना रहे हैं। राजद प्रवक्ता ने कहा कि मोदी जी द्वारा पिछले दो दिनों से प्रेस के माध्यम से जो कुछ भी कहा जा रहा है उससे यह स्पष्ट है कि सीबीआई ईडी जैसी केन्द्रीय एजेंसियां भाजपा के इशारे पर काम कर रही है और भाजपा कार्यालय में हीं तैयार स्क्रिप्ट को उसके हवाले से जारी किया जाता है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि सुशील मोदी जी अभी जो कह रहे हैं उन्हें पहले 2017 में विभिन्न प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा लगाए गए आरोपों पर स्पष्टीकरण देना चाहिए जो सारे के सारे फर्जी साबित हुए। राजद प्रवक्ता ने कहा कि यदि आरोपों के आधार पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से इस्तीफे की मांग करते हैं तो उन्हें पहले गंभीर अपराधिक मामलों में आरोपित केन्द्र सरकार के 24 मंत्रियों से इस्तीफे की मांग करनी चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री राकेश सचान तो सजायफ्ता हैं और अभी जमानत पर हैं।