बाल विकास परियोजना के तत्वधान में पोषण पखवाड़ा पर निकाली गई जागरूकता रैली

शिवहर

शिवहर- जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश के आलोक में बाल विकास परियोजना के तत्वधान में तरियानी प्रखंड मुख्यालय से तरियानी चौक तक पोषण रैली के तहत जागरूकता रैली निकाली गई है। पोषण पखवाड़ा मार्च- 2023 का शुभारंभ के अवसर पर 20 मार्च 2023 से 3 अप्रैल तक पांचवा पोषण पखवाड़ा पूरे देश के साथ शिवहर जिला में भी मनाया जा रहा है।

तरियानी के सीडीपीओ वंदना दास के नेतृत्व में पर्यवेक्षिका एवं आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के द्वारा प्रखंड मुख्यालय से तरियानी चौक के आसपास पोषण पखवाड़ा मार्च 2023 के तहत पोषण रैली निकाली गई। सीडीपीओ बंदना दास ने बताया है कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से यह कार्यक्रम मनाए जाने का दिशा निर्देश पर पोषण रैली निकाली गई है तथा लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने बताया है कि इस पखवारा का उद्देश्य जन आंदोलन और जन भागीदारी के माध्यम से पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है और खान-पान की आदतों को बढ़ावा देना है। सीडीपीओ श्रीमती दास ने बताया है कि 6 साल तक पंजीकृत लाभार्थी बच्चों का खाद्य एवं वजन संबंधी माप और लैंगिक रूप से संवेदनशील जल प्रबंधन एनीमिया तथा स्वस्थ मां व बच्चों के लिए परिवारिक भोजन पर केंद्रित गतिविधियां शामिल है।