नेपाल के सहयोग से खगेश्वर नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य हुआ प्रारंभ

मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur/Brahmanand Thakur : जिले के बंदरा प्रखंड अंतर्गत मतलुपुर स्थित प्रसिद्ध प्राचीन मन्दिर बाबा खगेश्वरनाथ धाम के मुख्य मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ आज किया गया.आचार्य परमानन्द पाठक ने मुख्य यजमान जिला पार्षद फनीष कुमार चुन्नू एवं नेपाल के नेता वंदना पांडेय को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गौरी-गणेश की पूजा-अर्चना कराया.मंदिर के पुजारियों द्वारा महाआरती एवं जयघोष के साथ कलश स्थापित किया गया.उसके बाद पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, विधायक निरंजन राय, किसान नेता रघुनंदन प्रसाद सिंह उर्फ अमर भाई, नेपाल भारत भातृ मंच के अध्यक्ष डॉ नवल किशोर सिंह, नेपाल के चीफ इंजीनियर भगवान झा समेत अन्य श्रद्धालुओं के मौजूदगी में मुख्य यजमान द्वारा पहला पिलर गाड़ा गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर नयास समिति के अध्यक्ष डॉ गोपाल जी त्रिवेदी एवं संचालन सचिव बैद्यनाथ पाठक ने किया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक निरंजन राय ने कहा कि मंदिर के विरासत और धरोहर को सहेजने के उद्देश्य से सौंदर्यीकरण आवश्यक है.मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा.इस स्थान को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने के लिये वे विधानसभा में आवाज उठायेंगे.पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा की आज समाज टूट रहा है.

जिसके कारण गांव और देश टूट रहा है. इसे बचाने के लिए संगत और पंगत का होना अतिआवश्यक है.इसके लिए समाज के सभी वर्गों को साथ में लेकर चलने की जरूरत है.इससे ही देश और संस्कार की रक्षा हो सकेगी.उसके बाद ही मंदिर और मठ का विकास होगा.मंदिर के निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद मंदिर और आकर्षित हो जायेगा.उसके बाद मंदिर और आसपास के क्षेत्र का भी विकास होगा.

भारत नेपाल भातृ मंच के अध्यक्ष डॉ नवल किशोर सिंह ने कहा कि नेपाल और भारत के सहयोग से इस मंदिर का नवनिर्माण हो रहा है.यह मंदिर धर्म,संस्कृति के साथ साथ मैत्री सम्बंध को प्रगाढ़ कर बेटी रोटी की रिश्ता को मजबूत करेगा.मौके पर बीपी कोइराला फाउंडेशन,नेपाल के संयोजक धीरज कुमार सिंह,रंजन कुमार, धीरज कुमार सिंह,गणेश ठाकुर, टुल्लू सिंह,दीपक झा,श्यामनन्दन प्रसाद ठाकुर समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.