डुमरांवःसंवाद कार्यक्रम में शिक्षको के सवालो का निवर्तमान विधान पार्षद देते रहे जवाब

बक्सर

शिक्षक संवाद कार्यक्रम में शिक्षको लगी रही जमघट

बक्सर,बीपी। डुमरांव नगर के स्टेशन रोड स्थित कनकलता भवन के प्रांगण में शिक्षक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षक चंदन कुमार के संयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी सह निर्वतमान विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह ने भाग लिया। इस मौंके पर शिक्षको द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालो का जबाब निवर्तमान विधान पार्षद देते रहे। उन्होनें शिक्षको के प्रश्नांेतर में कहा कि शिक्षको की समस्याओं से जुड़े सवालो को सबसे अधिक विधान परिषद में खड़ा करने का काम किया है। उन्होनें दावे के साथ कहा कि सत्ता में रहते हुए शिक्षको के हीत में सरकार के समक्ष सवाल खड़ा करने के साथ ही उसके समाधान की दिशा में भी कार्य किया है।

निवर्तमान विधान पार्षद श्री सिंह ने कहा कि शिक्षको का अंर्तनियोजन स्थानांतरण नहीं होने पीड़ा शिक्षको के बीच बनी हुई है। शिक्षको की इस पीड़ा को दूर करना उनका लक्ष्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्ध शिक्षिका देवकुमारी देवी ने की। संचालन शिक्षक अनुराग मिश्रा ने किया। वहीं इसके पहले शिक्षक संवाद कार्यक्रम के दौरान आयोजित समारोह के बीच निवर्तमान विधान पार्षद सह महागठबंधन के प्रत्याशी श्री सिंह द्वारा अवकाश प्राप्त व वृद्ध शिक्षकों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

इस मौंके पर शिक्षक डा.मनीष कुमार, शिक्षक डा.अभय कुमार पांडेय, शिक्षक संतोष उपाध्याय,मो.ईकबाल,शिक्षक प्रदीप कुमार, अवकाश प्राप्त शिक्षिका पुष्पा कुमारी, डी.के.कालेज की प्रो.उषा कुमारी,प्रधानाध्यापिका मीरा गुप्ता, शिक्षिका सारिका कुमारी, शिक्षिका अनिता यादव, विवि सीनेट सदस्य नथुनी प्रसाद खरवार,

प्रो. मनोज कुमार सिंह के आलावे राजद के जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, हरेन्द्र सिंुह यादव, मनोज कुमार,जद यू के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एवं जनता दल यू के उत्तम तिवारी, कमल चैरसिया, अजय चंद लोदी, सत्यानंद कुशवाहा, गोपाल प्रसाद गुप्ता, धर्मेन्द्र ठाकुर, ओेमप्रकाश सिंह, न्याय मोर्चा के शिवेन्द्र पाठक एवं बसपा के जगदीश पांडेय आदि मौजूद थे।