पूर्णिया:-21 मार्च(राजेश कुमार झा) रामनवमी से ठीक एक सप्ताह पहले हथियार का जखीरा बरामद.ग्रिल फैक्ट्री की आड़ में बना रहा था हथियार.एसटीएफ ने तीन हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया.15 से 20 हजार में बेचता था देसी पिस्टल.मुंगेर से कई राज्यों में होता था सप्लाई. पुलिस पूरे गिरोह को पकड़ने में जुट चुकी है.धमदाहा थाना अंतर्गत छापामारी करते हुए किया गया अवैध मिनी गण फैक्ट्री का उदभेदन।
अवैध मिनी गण फैक्ट्री के पार्टस के साथ कुल-03 अपराधकर्मी को किया गया गिरफ्तार।
बरामदगी:-
1.अर्ध निर्मित देसी पिस्टल लोहे का -20
- लोहे का पिस्टल बेरल-19
- पिस्टल का स्लाइडर-20
- ड्रिल की चक-15
- मोटर-01
- लोहे का पत्ती-60
- लोहे का प्लेट-18
- लेथ मशीन -03
- ड्रिल मशीन-03
- जनरेटर -01
- सिलेंडर -01
12.बैस -01 - कटर -01
- वेल्डिंग मशीन -01
- एक देसी कट्टा एवं अन्य सामग्री
कांड का संक्षिप्त विवरणी:-
आज दिनांक 21.03.23 को बिहार एस.टी.एफ., कोलकाता एस.टी.एफ. तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धमदाहा के नेतृत्व में पूर्णियाँ जिला बल की संयुक्त अभियान में पूर्णियाँ जिला के धमदाहा थाना अंतर्गत कुकरौन न0-01 से एक व्यक्ति के घर पर छापेमारी कर मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया, जिसमें उक्त अवैध आग्नेयास्त्र व अर्द्धनिर्मित आग्नेयास़्त्रों/ सामानों के साथ तीन अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया। अन्य अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है.