बिहार दिवस पर आयोजित समारोह में डीएम ने किया सम्मानित

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) बिहार दिवस 2023 के शुभ अवसर पर मुख्य समारोह नगर के हरिश्चंद्र स्टेडियम में आयोजित किया गया, जहां जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 20 से अधिक विभागों के द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया एवं योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए उपस्थित अधिकारियों को कई निर्देश दिया।

आयोजित समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया। विनय कुमार ,पिता केदार शर्मा ग्राम सोनसिहारी थाना मुफस्सिल के द्वारा 2 फरवरी 2023 को nh20 पर अंबिका विहार के पास सड़क किनारे रोड एक्सीडेंट हुआ था ,जिसमें 8 व्यक्ति घायल हुए थे जिसमें से दो की मृत्यु हो गई, घटनास्थल पर हो गई थी।

शेष छह घायलों को विनय कुमार के द्वारा सदर अस्पताल नवादा एवं चिकित्सा महाविद्यालय पावापुरी भेजा गया। विनय कुमार के प्रयास से 5 घायलों को आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई तथा दुर्घटना में घायल पांच व्यक्ति को बचा लिया गया। जिलाधिकारी ने विनय कुमार को साल पौधा प्रमाण पत्र और ₹5000 चेक की राशि भेंट की।

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2223 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पौधे , शाल आदि देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। जिलाधिकारी ने सभी विद्यार्थियों से उनका कुशलक्षेम पूछा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कला संकाय से 3 विज्ञान संकाय से तीन और कॉमर्स संकाय के से तीन उत्कृष्ट रैंक लाने वाले विद्यार्थियों को सामूहिक रूप से सम्मानित किया गया।