Muzaffarpur/Befoteprint.सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, सीतामढ़ी द्वारा एल एस कॉलेज परिसर, मुजफ्फरपुर में 21 से 23 मार्च तक आयोजित तीन दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 8 साल सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण विषय पर फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आज समापन हो गया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर अजय कुमार एवं आरबीबीएम कॉलेज, मुजफ्फरपुर की प्राचार्या डॉ ममता रानी उपस्थित थी।
जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार ने प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए आजादी के गुमनाम शहीदों के योगदान की चर्चा की। उन्होंने कहा कि ऐसा आयोजन इस क्षेत्र की जनता के लिए एक उपलब्धि है, जिससे सभी लाभान्वित होंगे। खासकर छात्र-छात्राओं को काफ़ी लाभ होगा। आज अंतिम दिन संत ज़ेविअर किंडरगार्डटेन स्कूल, रमना, मुजफ्फरपुर के छात्र-छात्रों ने भारी संख्या में प्रदर्शनी देखने आए। इनके द्वारा भाषण, कविता पाठ और सामूहिक नृत्य के माध्यम से यहाँ उपस्थित लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, सीतामढ़ी के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जावेद अंसारी ने कहा कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन फोटो प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, नृत्य, कविता पाठ सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सांस्कृतिक दल कला जत्था, मुजफ्फरपुर के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, गायन, नृत्य, भाषण आदि प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, जिसमें अनुष्का रानी, वर्षा रानी, अभिषेक कुमार, आदर्श सिन्हा, अदिथी झा, कुमार आर्यन, प्रतिक कुमार, दिव्या सिंह को पुरस्कार एवं प्रणाम पत्र प्राप्त हुआ।