नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले में गर्मी का मौसम आते ही हर तरफ पानी के लिए त्राहि त्राहि मचनी आरंभ हो गयी है। दूसरी ओर अकबरपुर प्रखंड बलिया बुजुर्ग पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 3, 4 ,5 ,6 में पानी की सप्लाई नहीं के बराबर हो रही है । उसका मुख्य कारण फतेहपुर से गोविंदपुर तक स्टेट हाईवे 103 सड़क का निर्माण कराया जाना है। जिसके कारण होली के पहले पानी सप्लाई का पाइप अजिमचक गांव के पास जेसीबी मशीन के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। हो – हल्ला के बाद किसी तरह हल्के-फुल्के रिपेयरिंग कर कर पानी की सप्लाई कर दी गई लेकिन अभी नौबत यह है कि उस स्थान पर हजारों लीटर पानी बिना मतलब का बर्बाद हो रहा है।
जिसके चलते कई घरों तक पानी पहुंच नहीं पा रही है ।एक तरफ सरकार कर बूंद बूंद पानी बचाओ का आह्वान कर रही है, दूसरी तरफ सड़क निर्माण के संवेदक की लापरवाही से पानी की बर्बादी हो रही है अकबरपुर पीएचईडी के कनीय अभियंता ने बताया कि सड़क निर्माण के पहले संवेदक को नक्शा उपलब्ध करा दिया गया था । उस दौरान कोई क्षति होती है तो उसका निर्माण सड़क निर्माण संवेदक के द्वारा कराया जाना है। कई बार चिट्ठी देने के बाद भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त पाइप का निर्माण नहीं करा सका है।
2 दिनों के अंदर क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत नहीं की गयी तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए थाने में संवेदक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। विभाग के द्वारा अंतिम चेतावनी है। दोनों कौमों का पवित्र त्योहारी महीना चल रहा है, एक समाज के लिए नवरात्र एवं रामनवमी त्यौहार में लोग जुटे हैं जबकि दूसरे समुदाय के लोगों के शुद्ध रूप से त्यौहार रमजान का महीना शुरू हो गया है। जिसके चलते लोगों को पानी के चलते और परेशानी बढ़ने की उम्मीद है।