पूर्णिया : अवैध खाद की आड़ में ढोहि जाती है शराब मामले में बिफोरप्रिन्ट डिजिटल की खबर पर विभाग हुआ सख्त,कमर्शियल हो या प्राइवेट,सभी गाड़ियों की जांच होगी…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-25 मार्च(राजेश कुमार झा) खाद की आड़ में शराब की तस्करी की खबर ने सरकार के पूरे सिस्टम पर ही सवाल खड़ा दिया है.सरकार अब इससे निपटने के लिये सम्बंधित विभाग के साथ बैठक कर मामले को निपटाने के लिये निर्देश दिए है. उत्पाद एवं मधनिषेध विभाग ने अविलंब इस खबर पर संज्ञान लेते हुए सभी गाड़ियों के जांच के आदेश दे दिए है.बताते चलें कि बिहार में शराबबंदी के बाद शराब तस्करों ने तस्करी का नया-नया तरीका ईजाद करने से नहीं चूकते है.कुछ दिन तो इन तस्करों के काम चल निकलता है.लेकिन पुलिस को जानकारी मिलते ही ये शराब तस्कर फिर कोई दूसरा तरीका ढूंढने में लग जाते है.

इस बार शराब तस्करों ने खाद तस्करों के साथ मिलकर शराब तस्करी का नया तरीका ईजाद किया है. बताते चलें कि पूर्णिया सहित पूरे कोसी में अवैध खाद का धंधा पूरे जोर-शोर से चल रहा है.इन खाद तस्करों ने दालकोला चेकपोस्ट से ट्रक को पास करवाने का नया तरीका ढूंढ लिया है.जिससे खाद तस्करी का ट्रक दालकोला चेकपोस्ट पर से आराम से निकल जाता है.जिसका फायदा अब शराब तस्करों ने उठाना शुरू कर दिया है.बताते चलें कि शराब तस्करों को ये जब ये जानकारी मिली कि पुलिस ने खाद की गाड़ियों को जांच करना बंद कर दिया है.तब शराब तस्करों ने खाद तस्करों के साथ मिलकर शराब तस्करी का एक नया तरीका ढूंढ निकाला.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खाद तस्कर अपनी ट्रक को पास करवाने के लिए चेकपोस्ट के आसपास अपने एजेंट बहाल कर रखे है.

जो चेकपोस्ट की हर गतिविधियों की पल-पल की जानकारी खाद तस्करों को देते है.जिसका भरपूर फायदा खाद तस्कर उठाते है और अपनी खाद तस्करी को बखूबी अंजाम देते है.शराब तस्कर इसी बात का फायदा उठाने के लिये खाद तस्करों के साथ मिलकर बड़े आराम से शराब की तस्करी शुरू कर दी है.जिसकी भनक किसी को भी नहीं लगती है.इस मामले में पुलिस अपना पल्ला झाड़ते हुए कहते है कि खाद की जांच करना कृषि विभाग का काम है.

दूसरी तरफ इस मामले को लेकर मधनिषेध विभाग पूर्णिया उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद का कहना हुआ कि खाद तस्करों के बीच आपस में काफी दुश्मनी रहने के कारण तस्कर एक दूसरे खाद तस्करों को पकड़वाने के लिये विभाग को गलत सूचना देकर विभाग को उलझा कर दूसरे रास्तों से अपना काम निकालना चाहते है.लेकिन विभाग इन तस्करों के सभी चालों से पूरी तरह अवगत है.उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद ने कहा कि विभाग को अगर किसी ने सूचना दी तो हमलोग सभी रूटों पर अपना जाल बिछाकर उनके मंसूबों पर पानी फेर देते है.