Muzaffarpur/Befoteprint.केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सांसद वीणा देवी सहित 23 लोगों को मुजफ्फरपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने आज हुई सुनवाई के दौरान नौ साल पुराने मामले में बरी कर दिया।बताते चलें कि बिहार में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम को लेकर वर्ष 2014 में बीजेपी नेताओं द्वारा ट्रेन रोको अभियान चलाया गया था। इसको लेकर मुजफ्फरपुर के तत्कालीन रेल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बीजेपी के गिरिराज सिंह ,सुरेश शर्मा सहित कुल 23 लोगों को नामजद करते हुए मामला दर्ज किया था।
मामले में कुल 23 व्यक्ति आरोपित थे, जिसमें प्रमुख रूप से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के अलावा राज्य के पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, रामसूरत राय, वैशाली सांसद वीणा देवी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, अंजू रानी, देवांशु किशोर, कमलेश्वर प्रसाद उर्फ केपी पप्पू, आशीष साहू, विनोद कुमार कुशवाहा, देवीलाल, शशिकुमार सिंह, रितेंद्र कुमार उर्फ रितेंद्र प्रकाश शर्मा, दिनेश कुमार उर्फ दिनेश कुमार पुष्पम, धीरेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ धीरेंद्र कुमार सिंह,
मनीष कुमार अविनाश सुमन कुमार उर्फ सुमन कुमार सिन्हा, रघुनंदन प्रसाद सिंह, मदन चौधरी, रामबाबू राय, गीता देवी व वंदना शामिल थे। आज विशेष एमपी एमएलए कोर्ट में सजा के बिंदु पर सुनवाई हुई ।इस दौरान सभी 23 आरोपित शामिल हुए माननीय न्यायालय ने सभी को साक्ष्य के अभाव में तत्काल बरी कर दिया।