पूर्णिया:-28 मार्च(राजेश कुमार झा)रामनवमी शोभायात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है.शोभायात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने सभी रूटों का पूरा जायजा लिया.बताते चलें कि 31 मार्च को होने वाली रामनवमी शोभायात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.शोभायात्रा को लेकर पूर्णिया पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद ने बिफोरप्रिन्ट डिजिटल से बात करते हुए बताये कि रामनवमी शोभायात्रा को लेकर सभी तैयारियों का जायजा ले लिया गया है.
तकरीबन 600 पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी.ड्रोन कैमरे से निगहबानी की जाएगी.तकरीबन 30 अखाड़ों को परमिशन दिया गया है.सभी अखाड़ों के साथ पुलिस की टीम रहेगी.बताते चलें कि 31 मार्च को रामनवमी शोभायात्रा में तकरीबन 2 लाख से अधिक रामभक्तों के शामिल होने की उम्मीद बताई जा रही है.
अधिक भीड़ को देखते हुए सभी रूटों पर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है.सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी.सोशल मीडिया पर टेक्निकल टीम की पूरी नजर रजेगी
Purnia: The district administration took full stock of the preparations for the Ramnavami Shobhayatra..Drone cameras will be used to monitor the deployment of 600 policemen..Permission given to 30 akhadas..More than two lakh Ram devotees will be involved, read full news.