मां सीता की 251फीट ऊंची प्रतिमा की स्थापना के लिए पहल तेज, रामजन्म भूमि न्यास के कामेश्वर चौपाल सीतामढ़ी पहूंचे

सीतामढ़ी

Sitamarhi,Ravishankar singh : रामायण रिसर्च काउंसिल के तत्वावधान में माता सीताजी की 251 फीट ऊंची प्रतिमा की स्थापना हेतु पहल तेज हो गई है। बुधवार को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ न्यास के सदस्य कामेश्वर चौपाल और राम मंदिर के भव्य निर्माण में लगे गुजरात के आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा सीतामढ़ी पहुंचकर राघोपुर बखरी स्थित संबंधित स्थल का दौरा किया। सबसे महत्वपूर्ण कि इस अवसर पर पटना आईआईटी के सीईओ डॉ. प्रवीण कुमार, सिविल विभाग के प्रमुख डॉ. वैभव सिंघल तथा आईआईटी में फेकल्टी डॉ. अमरनाथ हेगड़े भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर सीतामढ़ी के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने सभी सदस्यों को संबंधित स्थल को दिखाते हुए पूरी कार्य-योजना से अवगत कराते हुए अब तक के प्रगति की जानकारी दी। प्रमुख सदस्यों के स्थल एवं मठ का दौरा करने के बाद उनकी स्थानीय सांसद एवं काउंसिल के सदस्यों के साथ सर्किट हाउस में एक बैठक भी आयोजित हुई जिसमें प्रस्तावित मंदिर एवं माता सीताजी की 251 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापना की दिशा में सारी तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से विमर्श हुआ।

आर्किटेक्ट श्री सोमपुरा ने जल्द ही पूरी योजना एवं प्रारूप को साझा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर श्रीभगवती सीता तीर्थ क्षेत्र समिति के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष कामेश्वर चौपाल ने कहा कि मां के इस भव्य मंदिर के लिए अब मिथिला समाज के साथ पूरे नारी समाज को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि वह सीता सखी समिति में माताओं एवं बहनों को जोड़ने के लिए सघन अभियान चलाएंगे। श्री चौपाल ने कहा कि मंदिर में प्रतिमा की स्थापना में कोई त्रुटि न रह जाए, इसके लिए वैदिक परंपरा के विद्वान संतों को समिति में वह जोड़ेंगे और मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे।

वहीं समिति के अध्यक्ष तथा स्थानीय सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि इसकी पूरी रूपरेखा तैयार हो जाए, फिर सीतामढ़ी तथा आसपास के जिलों के लोगों को जोड़ने के लिए वह संपर्क अभियान भी चलाकर विस्तृत रूपरेखा से अवगत कराएंगे। इस अवसर पर काउंसिल की ओर से मार्गदर्शक मंडल के सदस्य स्वामी राजेंद्रानंद जी महाराज, संयोजक देव रत्न शर्मा, उपाध्यक्ष कमल चिब, जयकांत सिंह, अमरेश मिश्र, प्रवक्ता जय दीक्षित, महासचिव कुमार सुशांत, प्रबंधक राजीव सिंह, शशांक सिंह, पिताम्बर मिश्र, रुपेश झा, संतोष सिंह, इंजीनियर पप्पू, शशि, राजेश समेत कई सदस्य मौजूद थे।