जय श्री राम के नारों से गूंज उठा शहर

सासाराम

सासाराम /बिक्रमगंज/अभिषेक कुमार सिह : रामनवमी शोभायात्रा में बिक्रमगज शहर जय श्री राम के नारों से गुज उठा। राम नवमी शोभायात्रा में शामिल होने अलग-अलग क्षेत्रों से आकर्षक झाकियां निकाली गई । गुरुवार को अनुमंडल मुख्यालय में रामनवमी का जुलूस सासाराम रोड सब्जी मंडी में अवस्थित मां दुर्गा के मंदिर से निकाला गया । युवकों ने जय श्री राम का नारा लगाते हुए जुलूस का आगाज किया। जुलूस में शामिल लोगों को पानी , सरबत, सहित कई तरह की व्यवस्था की गई। जुलूस में हजारों की संख्या में सभी आयु वर्ग के लोग उपस्थित थे। रामनवमी का भव्य जुलूस मां दुर्गा मंदिर से निकलकर सासाराम मुख्य पथ होते हुए डुमरांव रोड तेंदुनी मां काली मंदिर, आरा रोड शिव मंदिर , स्टेशन रोड मां आस्कामिनी मंदिर एवं नटवार रोड मां दुर्गा मंदिर के बाद पुनः सासाराम रोड मां के प्रांगण में पहुंची।

साथ ही साथ तेंदुनी चौक के सभी मुख्य पथों के किनारे भव्य जुलूस में शामिल श्रीराम भक्तों के स्वागत के लिए अलग अलग शैक्षणिक संस्थानों एवं स्थानीय समाजिक कार्यक्रतयो ने शोभायात्रा में नगर परिषद के पूर्व उपसभापति सह भावी सभापति विकास कुमार सिंह उर्फ सरसठ सिंह , इस शोभायात्रा के आयोजनकर्ता श्री घनश्याम सिंह, श्री मनोरंजन सिंह, चेतन चौहान, प्रदीप कुमार, मिन्टू सिंह, छोटु सिंह, पिन्टू यादव,गुप्तेश्वर प्रसाद , दारा सिंह , निर्जल सिंह ,सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता , भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मदन वैश्य , डॉ नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र मिश्रा सहित हजारों की संख्या में श्रीराम भक्त शामिल हुए।

भीड़ में किसी तरह की अप्रिय घटना को होने से रोकने व संपूर्ण सुरक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से शहर के मुख्य पथों समेत अलग अलग पुलिस बल काफी मुस्तैद रही। शहर के सासाराम रोड दुर्गा रोड से निकले शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया । शोभायात्रा के सभी पथों के किनारे-किनारे लगे स्टॉल के पास पंहुचने पर बड़ी संख्या में उपस्थित सभी वर्गों के युवाओं ने जुलूस का स्वागत करते हुए सभी को शरबत पिलाया और त्यौहार की शुभकामनाएं व बधाई दी । शहर में जगह-जगह लोगों ने ठंडे पानी और शरबत का इंतजाम जुलूस में शामिल लोगों के स्वागत सत्कार के लिए कर रखा था।

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई रामनवमी अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के देवालय में पर्व को देखते हुए भंडारे व पारंपरिक चैता का आयोजन किया गया । सुबह के दौरान मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के बाद दोपहर में यहां भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजन बनाए गये थे । इस भंडारे में आस-पास के क्षेत्र से आये सैकड़ो लोगो द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया । श्री राम नवमी सेवा समिती के द्वारा इस वर्ष भव्य रूप मे रामनवमी मनाई गई। इस पर्व को वृहद रूप से मनाने समिती के सदस्यो के द्वारा कई दिनो से तैयारियां की जा रही थी । गुरुवार की सुबह मां के मंदिर में हवन आहूति के बाद दूसरे पहर सुसज्जित वाहन में श्री राम की झांकी के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।

इस शोभायात्रा को नगर के प्रमुख चारों मार्ग में भ्रमण कराया गया। इसके बाद घर के मंदिर एवं देवालयों के प्रांगण में सभी नगर एवं गांव के लोगो को महाप्रसाद बांटा गया। स्थानीय शहर में भव्य जुलूस को देखते हुए अनुमंडल प्रशासन के वरीय अधिकारियों के दिशा -निर्देशों पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में थाना के वरीय पुलिस अधिकारी गंगा प्रसाद, इस शोभायात्रा के आयोजनकर्ता श्री घनश्याम सिंह, श्री मनोरंजन सिंह,चेतन चौहान, प्रदीप कुमार, मिन्टू सिंह, छोटु सिंह, पिन्टू यादव,गुप्तेश्वर प्रसाद, कपिलदेव पासवान , अदित्य कुमार प्रीतम , बिक्रमगंज पीओ गिरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी व पुलिस बल के जवान लोग उपस्थित थे ।