सिवान में उनके समाधि स्थल बिन्दुसार से निकला मार्च
स्टेट डेस्क/पटना : भाकपा-माले के युवा नेता और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर व श्यामनारायण यादव के शहादत दिवस पर आज पूरे राज्य में उन्हें याद किया गया! शहीदों के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया गया.राज्य कार्यालय पटना में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वदेश भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुणाल, कुमार परवेज, प्रकाश कुमार, एआइपीएफ के संयोजक कमलेश शर्मा, विश्वमोहन कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे. दोनों शहीद नेताओं की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई.
नेताओं ने कहा कि का. चंद्रशेखर उस दौर में जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष बने जब देश सांप्रदायिक कहर का पहला दौर झेल रहा था. का. चंद्रशेखर सांप्रदायिकता के खतरे को बखूबी समझते थे. आज तो देश फासीवादी हमलों का कहर झेल रहा है. ऐसे दौर में का. चंद्रशेखर व श्यामनारायण यादव की शहादत हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है. आज हम सब फासीवाद के खिलाफ शहीदों का भारत बनाने का संकल्प लेते हैं.
सिवान में पार्टी के विधायक अमरजीत कुशवाहा के नेतृत्व में का. चंद्रशेखर के समाधि स्थल बिन्दुसार से सैकड़ो छात्र-युवाओं का मार्च निकला और सिवान में संकल्प सभा का आयोजन किया गया. आइसा-आरवाइए के बैनर से पूरे राज्य में का. चंद्रशेखर व श्यामनारायण यादव को उनके शहादत दिवस पर याद किया गया.