— समूचे बिहारशरीफ में 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू
Biharsharif/Beforeprint : नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के गगन दीवान के समीप शुक्रवार को रामनवमी जुलूस के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प की घटना घटी है। मौका-ए-वारदात पर आगजनी व गोलाबारी से लोगबाग दहशत में आ गये। इस हिंसक झड़प में कुछ लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। इस हिंसक झड़प के दौरान हुई आगजनी की घटना में बस और छोटे-बड़े वाहनों को जला दिया गया साथ ही कई दुकानों में भी तोड़फोड़ हुई।
घटना के तत्काल बाद मौका ए वारदात पर नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा सहित कई पुलिस अधिकारी पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं। भीड़ को वहां से हटाया गया। शहर में एहतियातन पैट्रोलिंग की विशेष व्यवस्था कराई गई है। आसपास के थानाध्यक्षों को भी जिला मुख्यालय बुला लिया गया है।
घटना के पीछे के कारणों की पूरी जांच कराए जाने की बात पुलिस अधीक्षक ने कही है। सम्पूर्ण बिहारशरीफ में भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। इसका उलंघन करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।