चंपारण : मोतिहारी में पारा विधिक स्वयं सेवक के लिए आवेदन आमंत्रित

मोतिहारी

मोतीहारी / दिनेश कुमार। जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी द्वारा विज्ञापन संख्या .01/2023 के तहत पारा विधिक स्वयं सेवकों के 200 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित कर रही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2023 तक है। आवेदन वैसे महिला- पुरुष जो बिना किसी आर्थिक लाभ के समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गों के उत्थान में रूचि रखते हों तथा उनके लिये कार्य करना चाहते हो।

इसमें सेवा निवृत सरकारी सेवक,शिक्षक, वरिष्ठ नागरिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, डॉक्टर ,छात्र ,गैर सरकारी संगठन, क्लब के सदस्य, स्वयं सेवा समूह, मैत्री समूह, जीविका एवम इस कार्य में रूचि रखने वाले अन्य लोग आवेदक हो सकते है। पूर्व में चयनित पारा विधिक स्वयं सेवक भी पुनः आवेदन दे सकते है। प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार मल्ल ने बताया कि पारा विधिक स्वयं सेवक का चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक है।

आवेदक विहित प्रपत्र में आवेदन पूरी तरह भरकर तथा अपनी शैक्षणिक एवं अन्य योग्यताओं का स्व अभिप्रमाणित प्रमाण पत्र की छाया प्रति के साथ अधोहस्ताक्षरी के पास पंजीकृत डाक से जिला विधिक सेवा प्राधिकार सिविल कोर्ट ,पूर्वी चम्पारण,मोतिहार को भेजें। आवेदन के साथ पंजीकृत डाक टिकट लगा अपना स्वपता लिखा लिफाफा भेजें । आवेदक लिफाफे पर अपने प्रखण्ड का नाम अवश्य अंकित करे। विहित प्रपत्र सिविल कोर्ट मोतिहारी के वेबसाईट इकोर्ट मोतिहारी पर भी देखा जा सकता है।