चंपारण :चम्पारण सत्याग्रह स्मृति समारोह” की सफलता को लेकर हुई समीक्षा बैठक

पश्चिमी चंपारण
  • सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और अन्य कार्यक्रमों के लिए हुआ विमर्श

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। जिला अपर समाहर्ता पवन कुमार की अध्यक्षता में बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा मोतिहारी जिला प्रशासन के सहयोग से कोटवा प्रखंड अंतर्गत जसौलीपट्टी में आगामी 15 से 17 अप्रैल 2023 को होने वाले ( तीन दिवसीय) ” चम्पारण सत्याग्रह स्मृति समारोह” के सफल आयोजन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई ।

कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और अन्य कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अतिरिक्त कवि सम्मेलन, विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाए जाएंगे।

मौके पर जिला कला संस्कृति विभाग के पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार, गुलरेज शहजाद, अभय अनंत, डीपीओ शिक्षा, जिला उद्यान पदाधिकारी, श्रम संसाधन पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग आदि उपस्थित थे।