चंपारण : प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर लाभुकों का हुआ है चयन : डीएम शीर्षत कपिल अशोक

पश्चिमी चंपारण

पूर्वी चम्पारण जिले ने बैट्री चालित ट्राइसाइकिल योजना में शत- प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में गठित कमिटि ने बैट्री चालित ट्राइसाइकिल के लिए समाज कल्याण विभाग के वेवसाईट पर 13 मार्च 2023 तक प्राप्त कुल 57 ऑनलाइन आवेदनों की स्क्रीनिंग की।

इस प्रकिया में प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर लाभुकों का चयन किया गया। दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक ने कमिटि के सभी सदस्यों को बैट्री चालित ट्राइसाइकिल की पात्रता के बारे में अवगत कराया। साथ ही सभी आवेदनों का जांच प्रतिवेदन को अवलोकन के लिए कमिटि के सदस्यों के समक्ष स्वीकृति/ अस्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया, जो संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से प्राप्त है।
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं संबंधित सदस्यों ने अवलोकन के बाद अंतिम चरण के सभी आवेदनों पर निर्णय लेते हुए पात्रता पूर्ण 42 आवेदन को स्वीकृत करने के लिए निर्णय लिया। साथ ही 15 अपात्र आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया।

दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक ने बताया कि जिले के निर्धारित लक्ष्य 353 के विरुद्ध शत- प्रतिशत आवेदन की स्वीकृति दी जा चुकी है। गठित कमिटि द्वारा प्रथम चरण मे 91, द्वितीय चरण में 118, तृतीय चरण में 102 तथा अंतिम चरण में 42 पात्रता पूर्ण करने वाले आवेदनो की स्वीकृति दी गयी। एलिम्को से प्राप्त होते ही सभी बैट्री चालित ट्राइसाइकिल का वितरण किया जाएगा। ऐसे दिव्यांगजन जो किसी कारणवश अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं, वे उक्त पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। 13 मार्च 2023 के बाद प्राप्त आवेदनों को प्रतीक्षा सूची में फिलहाल रखी जाएगी।

मौके पर कमिटि के सदस्य यथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ,सिविल सर्जन, रेडक्रॉस प्रतिनिधि, सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे ।