- मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि ब्रावो फार्मा लगाए उद्योग हम करेंगे सहयोग…
- ब्रावो फार्मा के सीएमडी राकेश पाण्डेय ने कहा कि रोजगार सृजन करना है, तो उद्योग लगाना जरुरी है...
राजन द्विवेदी/मोतिहारी : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि ब्रावो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडय ने बड़ा ही नेक कार्य किया है। कहना आसान है और करना कठिन है। बिहार कठिनाईयों से भरा है। नौजवानों को रोजगार मिले।
इस दिशा में राकेश पांडेय ने शानदार प्रयास किया है। उनका दृष्टिकोण पवित्र है और यह दिखाता है कि वह नौजवानों को रोजगार से जोड़ने की दिशा में कितना दृढ़ संकल्पित हैं। पीएम मोदी की विचारों को आत्मसात कर सूबे में ब्रावो फार्मा की नई ईकाई स्थापित करने की दिशा में उनका प्रयास मिल का पत्थर साबित होगा। शनिवार को सरोत्तर एनएच 28 पर ब्रावो फार्मा की नई इकाई के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि यहां पर कैंसर, हेपेटाइटिस बी आदि बीमारियों पर रिसर्च होगा। प्रतिदिन 15 लाख कैप्सूल तैयार होंगे। करीब तीन सौ लोगों को रोजगार मिलेगा। पलायन रोकने में यह ईकाई काफी मददगार साबित होगा। उन्होंने संबोधन में यह भी कहा कि राकेश पांडेय आप उद्योग लगाएं। हम सहयोग करेंगे। इस कड़ी में उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। साथ ही सूबे की महागठबंधन की सरकार को निशाने पर भी लिया।
एमएलसी सच्चिदानंद राय ने ब्रावो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडेय के प्रयासों की सराहना की और बधाई दी। ब्रावो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडेय ने कहा कि रोजगार सृजन करना है, तो उद्योग लगाना जरूरी है। हमारा कर्तव्य है कि उद्योग लगाना। इससे बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। पलायन भी रूकेगा। कार्य में काफी बाधाएं आई।
चुनौतियों का सामना करना पड़ा। लेकिन, यहां पर उद्योग लगाने की दिशा में सफलता हासिल कर ली। बिहार में पलायन बड़ी समस्या है। हमारी शुरू से कोशिश रही है कि पलायन को रोका जाए। हमने इस दिशा में कई अभियान भी पूर्व में चलाएं। शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों अभियान चलाया गया। बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया।
इसमें वह युवा भी शामिल हैं, जो दूसरे राज्यों में आजिविका के साथ साधन के लिए मशक्कत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ब्रावो फार्मा की इस ईकाई में कैंसर, हेपेटाइटिस आदि बिमारियों पर रिसर्च किया जाएगा और दवा तैयार किया जाएगा। मौके पर एमएलसी जीवन कुमार, अधिवक्ता पटना उच्च न्यायालय नरेश दिक्षित, अरेराज सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर के महंत स्वामी रविशंकर गिरि, मनोज जायसवाल, बलराम मंडल, श्रीकांत पांडेय, धर्मेंद्र सिंह, अमित चंद्रा, चंद्रेश्वर सिंह, माधुरी देवी, राधाकांत तिवारी, नीरज तिवारी, शैलेंद्र मिश्र बाबा, संजीव कुमार, विकास कुमार मिश्रा, सौरभ तिवारी, धीरज श्रीवास्तव, पंकज तिवारी आदि उपस्थित थे।
वहीं इसके पूर्व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्रावो फार्मा की नई इकाई का शिलान्यास हुआ।
इस मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, ब्रावो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडेय के अलावा बड़ी संख्या में प्रबुद्ध वर्ग के लोग मौजूद थे!