रघुनाथपुर स्टेशन पर रेल यात्री कल्याण समिति का तीसरे दिन भी जारी रहा धरना

बक्सर

बक्सर,विक्रांत: रघुनाथपुर रेल यात्री कल्याण समिति का अनिश्चित कालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर आयोजित सभा के दौरान वक्ता गण ट्रेनों के ठहराव एवं यात्री सुबिधा को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ साथ रेल प्रशासन को कोसते रहे.रघुनाथपुर स्टेशन से जुड़े पंचायत के प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की भूमिका इस आंदोलन में नही के बराबर रहा . सामाजिक कार्यकर्ताओ से अधिक से अधिक संख्या में धरना मे शामिल होने को प्रेरित किया गया.

धरना स्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता सीताराम ठाकुर ने की. संचालन अधिवक्ता जावेद अख्तर ने की. धरना स्थल पर सभा को समिति के अध्यक्ष चंद्र शेखर पाठक,संयोजक नागेन्द्र मोहन सिंह, दीपक कुमार, मोहम्मद जलील अंसारी उर्फ नेताजी,संजय ओझा,दयाशंकर प्रसाद, ने सम्बोधित किया। धरना स्थल पर बच्चा जी चौधरी, गुलाब प्रसाद,मुना चौधरी,सकील अहमद,दीपक कुमार ,मुरलीधर चौधरी,रतन कुमार चौरसिया,अजय सिंह,डॉ एस पी मिश्रा, धनंजय ठाकुर,हीरालाल सिंह, चन्दन मिश्र, नन्द गोपाल पांडेय, सोनू दुबे एवं शिवप्रसाद पांडेय सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डुमरांव में रेलवे ट्रैक दुरुस्त, परिचालन शुरू :
डुमरांव: दानापुर मंडल के आरा-बक्सर खंड के बीच डुमरांव स्टेशन के निकट (किमी 645/4) डाउन लुप लाइन पर मालगाड़ी के 03 वैगन के अवपथन के बाद परिचालन की पुनर्बहाली कार्य करते हुए अपराह् 16.14 बजे रेलवे ट्रैक को परिचालन के लिए दुरुस्त कर दिया गया है .इस आशय की जानकारी रेल विभाग के मुख्य जन संपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने विज्ञप्ति जारी कर दी है.