आज से लागू हुई मुजफ्फरपुर में नई ट्रैफिक व्यवस्था, रेडलाइट सिग्लन का उल्लंघन करने वालों का कटेगा ई चालान

मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur/Befoteprint. महानगरों की तरह ही मुजफ्फरपुर में भी आज से नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर दी गई है। अब वाहन चालकों को रेड लाइट सिग्नल के नियमो का पालन करना होगा। ऐसा नहीं करने पर उन्हें जुर्माना भरना होगा। मुजफ्फरपुर शहर में स्मार्ट सिटी के तहत लगे सीसीटीवी कैमरा और रेड लाइट सिग्नल आज से काम करना शुरू कर दिया है। इसका उलंघन करने वाले वाहन मालिकों के मोबाइल नंबर पर फाइन का मैसेज चला जायेगा।

:रेड लाइट सिग्नल का उपयोग मुजफ्फरपुर शहर के लोग इस शहर में पहली बार करेंगे। मुजफ्फरपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों के चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरा शहर के कलमबाग चौक, इमलीचट्टी चौक,मारीपुर चौक और कंपनीबाग मोड़ ,अतरदह रोड पर लगे रेड लाइट सिग्नल लगाया गया है। यातायात थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कल से शहर के चार जगहों पर लगा रेड लाइट सिग्नल काम करना शुरू कर देगा।

इस दिशा की ओर से जो भी बिना हेलमेट,ट्रिपल लोडिंग, मोबाइल पर बात करते हुए जाने वाले वाहनों के अलावा फोर व्हीलर पर सवार लोगो जो बिना सीट बेल्ट के जा रहे हो वैसे वाहन मालिकों के मोबाइल पर ऑन लाईन मैसेज चला जायेगा। उन्होंने वाहन चालकों से अपील है की ट्रैफिक सिग्नल के नियमो का पालन जरूर करें। यह नियम दो पहिया ,चार पहिया समेत अन्य वाहनों के लिए है।

शहर के माडीपुर, इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड, जूरन छपरा डीएम आवास मोड़ और कलमबाग चौक पर तत्काल ट्रैफिक सिग्नल के साथ-साथ कैमरे से ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम लागू किया गया. हैं। इन मार्गों से यदि कोई भी वाहन चालक जल्दबादी में निकलते हैं ,तो कोई भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी उनको डिस्टर्ब नहीं करेंगे बल्कि स्वयं: ऐसे वाहनों के नंबर के आधार पर ई चालान कट जाएगा।

ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने का 5000 तथा बिना सीट बेल्ट का और फिर बिना हेलमेट पहने बाइक ड्राइवर का सरकार द्वारा निर्धारित दरों से ई चालान आपके थोड़ी- सी गलतियों के कारण कट सकता है। अभी शहर में चार जगहों पर ट्रैफिक का सिग्नल सिस्टम लागू किया गया है।