जेपी आंदोलन में जेल जाने सम्बंधी विधान पार्षद का वक्तव्य सफेद झूठ सबूत दें तो राजनीति छोड़ दूंगा- प्रभात किरण

मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur/Befoteprint. युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभात किरण ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंच से विधान पार्षद दिनेश सिंह के झूठे वक्तव्य कि” वे जे पी आंदोलन में जेल गए थे” को सफेद झूठ करार दिया है। प्रेस के लिए जारी अपने एक बयान में उन्होंने कहा है कि इस जिले में हजारों जेपी सेनानी अभी जिंदा हैं, अगर उनमें से कोई एक कह दे कि दिनेश सिंह जे पी आंदोलन में जेल गए थे, तो वै राजनीति से सन्यास लेने को तैयार हैं।

उन्होंने कहा की सभी आंदोलनकारियों को जेल प्रशासन द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया गया है वे अपना प्रमाण पत्र दिखाए। दिनेश सिंह जे पी आंदोलन के समय बस स्टैंड में कंडक्टर का काम करते थे और आज भी सत्ता का धौंस दिखा कर मनरेगा में घोटाला सहित जिला परिषद और विवादित जमीन हड़पने के विशेषज्ञ है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इथेनॉल निर्माण के महत्व को जनता को समझाने के लिए फैक्ट्री का उदघाटन किया है न कि दिनेश सिंह और सांसद वीणा देवी को महिमामंडित करने के लिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जानते हैं की पिछले विधान सभा चुनाव में चिराग पासवान का सहारा लेकर जदयू को मुजफ्फरपुर में हराने में दोनो पति -पत्नी ने अहम भूमिका निभाई थी।