नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिला व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता बुधवार से काला बिल्ला लगाकर न्यायालय का कार्य करेंगे। उपरोक्त निर्णय व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला अधिवक्ता संघ की बैठक में लिया गया। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं की हुई बैठक में न्यायालय का कार्य प्रात: कालीन करने की मांग को ले एक शिष्टमंडल पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से मिलने का निर्णय लिया। इसके पूर्व सर्वसम्मति से बुधवार से काला बिल्ला लगाकर काम करने का निर्णय लिया।
जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव संतशरण शर्मा ने बताया कि व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ताओं के लिए बैठने तक की व्यवस्था नहीं है। जैसे तैसे अपने खर्च से प्लास्टिक का तंबू बना कर भीषण गर्मी में काम करने पर मजबूर किया जा रहा है।
पारा 40 डिग्री सेल्सियस पार कर रहा है ऐसे में न्यायालय का कार्य पूर्व की भांति प्रातः कालीन किया जाना आवश्यक है अन्यथा अधिवक्ताओं को लू का शिकार होना तय है। इस मामले में संघ चुप रह नहीं सकता। फलत: आन्दोलन को आगे बढ़ाते हुए काला बिल्ला लगाकर न्यायालय का कार्य करने का निर्णय लिया गया।