बक्सर,विक्रांत। डुमरांव अनुमंडल प्रशासन के सौजन्य से सभा कक्ष में भूमि व राजस्व एवं विधि व्यवस्था संघारण को लेकर पुलिस व भूमि राजस्व से जुड़े प्रशासनिक अधिकारियों की एक महत्ती बैठक आहूत की गई। मौके पर एएसपी श्री राज एवं डीसीएलआर गिरीजेश कुमार संग एसडीएम कुमार पंकज ने पहले से भूमि विवाद के लंबित सात मामले का जल्द से जल्द निपटारा किए जाने को लेकर मातहतांें को निर्देशित किया गया। एसडीएम ने मातहतों को गंभीर प्रकृति वाले भूमि विवाद के मामले को निपटारा करने को लेकर सीधे अनुमंडल स्तर पर भेजने को निर्देश दिया गया।
एसडीएम कुमार पंकज ने कहा कि वर्तमान परिवेश को देखते हुए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को अर्लट कर दिया गया है। बगैर अनुमति के धरना, प्रदर्शन व जुलूस का आयोजन करने वाले के खिलाफ कारवाई करने का निर्देश जारी किया गया है। किसी भी तरह का जुलूस, धरना व प्रदर्शन करने के लिए अनुमंडल स्तर से अनुमति प्राप्त करना लाजिमी है। धरना, प्रदर्शन व जुलूस के लिए अनुमति को मातहतों द्वारा रूट की जांच करनी है।
एसडीएम ने कहा कि बगैर अनुमति के जुलूस, धरना व प्रदर्शन करने वाले के खिलाफ कारवाई करने को मातहतों को निर्देश दिया गया है। वर्तमान परिवेश को देखते हुए समाज में शांति व्यवस्था बरकरार रखने लिए पुलिस व प्रशासन द्वारा सर्तकता व चैकसी बढ़ा दी गई है।
एएसपी द्वारा विधि व्यवस्था बरकरार रखने को लेकर मातहतों को सदैव तत्पर रहने का निर्देश दिया गया है। बैठक में डुमरांव के डीसीएलआर गिरीजेश कुमार, सीओ अंकिता सिंह, थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम, ब्रम्हपुर थानाध्यक्ष,नया भोजपुर ओपी प्रभारी, सिमरी सीओ एवं थानाध्यक्ष, सोनबरसा ओपी प्रभारी, कोरान सराय थानाध्यक्ष, नावानगर सीओ एवं केसठ सीओ आदि मौजूद थे।