नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) मंगलवार की देर शाम राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला-पदस्थापना किया गया । इसी कड़ी में जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल में नए डीएसपी की तैनाती की गई। बिहार पुलिस सेवा के अधिकारी पंकज कुमार रजौली के नए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाए गए हैं। पंकज कुमार फिलहाल मुजफ्फरपुर रेल में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर कार्यरत थे। बताया जाता है कि कुछ वर्ष पहले पंकज कुमार नवादा में ही प्रशिक्षु अधिकारी के रूप में तैनात थे।
बता दें कि दो दिन पहले ही राज्य सरकार द्वारा यहां के गृह विभाग ने पत्र जारी करते हुए रजौली के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी विक्रम सिहाग का तबादला करते हुए उन्हें पटना के फुलवारी शरीफ का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया था। विक्रम सिहाग का एसडीपीओ सह सहायक पुलिस अधीक्षक लगभग 5 महीने का कार्यकाल रजौली में रहा। अच्छे अधिकारी के रूप में उनका नाम लोगों की जुबान पर रहा।
स्थानीय लोग कहते हैं कि ऐसे पदाधिकारी को लंबे समय तक रजौली अनुमंडल में रहना चाहिए था। सभी लोगों की सुनना उनकी आदत में शुमार रहा। नए एसडीपीओ पंकज कुमार के समक्ष रजौली में चुनौतियां कम नहीं है। रजौली का इलाका शराब, अभ्रक, बालू, कोयला सहित चेकपोस्ट पर इंट्री माफिया से निपटना होगा। फिलहाल उनके योगदान का इंतजार हर किसी को है।