पटना: नीतीश कुमार को सभी दल के संयोजक के रूप में अधिकृत किया जाएगा- भाई वीरेंद्र

पटना

DESK : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली जाने के बाद विपक्षी एकता को लेकर लालू यादव की पार्टी आरजेडी की ओर से बयान आया है. आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने बुधवार को बयान दिया कि नीतीश कुमार को सभी दल के संयोजक के रूप में अधिकृत किया जाएगा. लालू प्रसाद यादव दिल्ली में हैं और वो भी काम कर रहे हैं. भाई वीरेंद्र ने कहा कि कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल के नेताओं का फोन नीतीश कुमार को आया था. मुख्यमंत्री कल (मंगलवार 11 अप्रैल) पहल करने के लिए दिल्ली चले गए. भाई वीरेंद्र ने कहा- “हमको लगता है कि देश के सभी विपक्षी दल के लोग एक मंच पर आएंगे और देश के हर लोगों का संकल्प है कि भाजपा मुक्त सरकार बने. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका नेतृत्व कर रहे हैं और इसकी जिम्मेदारी भी नीतीश कुमार को दी जाएगी.”

भाई वीरेंद्र ने कहा कि देश से बीजेपी का खात्मा आवश्यक है क्योंकि बीजेपी से देश के लोकतंत्र को खतरा है. संविधान पर खतरा है. न बेरोजगारों को रोजगार मिल पा रहा है न किसानों के खेतों में पानी मिल रहा है. महंगाई खत्म नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का जाना जरूरी है क्योंकि ये अंग्रेजों के दलाल हैं. फूट डालो और राज करो की नीति पर पार्टी चलती है, इसलिए इनको हटाया गया.

तेजस्वी यादव से ईडी, सीबीआई की पूछताछ पर आरजेडी नेता ने कहा कि यह खेल 30 वर्षों से चल रहा है. कहा कि ईडी और सीबीआई संवैधानिक संस्था है और इसका दुरुपयोग बीजेपी के लोग कर रहे हैं लेकिन इससे कुछ हासिल होने वाला नहीं है. भाई वीरेंद्र ने कहा कि इसमें निश्चित रूप से जीत हमारी है. तेजस्वी यादव की होगी. इससे कोई घबराहट में नहीं है.

शिक्षक बहाली की नई नियमावली पर बीजेपी सवाल कर रही है इस पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि राज्य सरकार गुणवत्ता पर ध्यान दे रही है. नियोजित शिक्षक के साथ कोई अन्याय नहीं होने जा रहा है. जो नियोजित शिक्षक हैं वो रहेंगे, लेकिन जो नियमावली में बदलाव किया गया है शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए किया गया है.