चंपारण : बेखौफ अपराधियों ने बैंक से दिनदहाड़े 48 लाख रुपए लूट कर पुलिस को दी कड़ी चुनौती, ग्राहक से आभूषण भी लूटे

मोतिहारी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। पूर्वी चंपारण जिले में बेखौफ हो रहे अपराधियों ने फिर एक बड़ी बैंक लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को चुनौती दे दिया है। हथियारबंद अपराधियों ने आज दिनदहाड़े जिले के चकिया स्थित आईसीआईसी बैंक को निशाना बनाया और 48 लाख रुपए लूट कर भाग निकले। इस दौरान लूटेरों ने बैंक से जेवरात छुड़ाकर घर जा रहे ग्राहक को भी लूट लिया। इस दौरान पूरे बैंक परिसर में अफरा-तफरी मची रही।

जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक अपराधी लूटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी समेत चकिया और मेहसी थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। घटना के बारे में बताया जाता है कि चकिया-केसरिया रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक में बाइक सवार पांच हथियारबंद अपराधी पहुंचे। जिसमें चार अपराधी बैंक के अंदर घुसे और हथियार के बल पर बैंक के स्टाफ और ग्राहक को अपने कब्जे में ले लिया।

उसके बाद बैंक के कई काउंटर से लगभग 48 लाख रुपए की लूट की। बैंक से अपने ज्वेरात छुड़ाकर घर जा रहे एक ग्राहक को भी अपराधियों ने अपना शिकार बनाया। उसके पास जितने भी आभूषण थे, सभी लेकर फरार हो गए। इस घटनाक्रम को देख भयभीत लोग डर के मारे कुछ नहीं कर पाए। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी बैंक पहुंचकर मामले की छानबीन किए। उनके साथ चकिया और मेहसी थाना की पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है।

वहीं पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी है। बैंक मैनेजर कमलेश चौधरी ने बताया कि अभी लूटी गई राशि का आंकलन नहीं हो सका है। लेकिन लगभग चालीस लाख रुपया की लूट हुई है। पुलिस इसी के आधार पर जांच कर रही है।