मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। भारी गहमागहमी के बीच द मोतिहारी सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक का चुनाव बुधवार को देर शाम संपन्न हो गया। इस चुनाव में सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पद पर सुदर्शन प्रसाद सिंह ने जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं निवर्तमान अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव को 84 मतों के अंतर से पराजित कर दिया।
वहीं उपाध्यक्ष पद पर अरूण सिंह निर्वाचित हुए हैं। बता दें कि द मोतिहारी सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक के चुनाव को लेकर जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित समाहरणालय परिसर के डॉ राधाकृष्णन सभा भवन में मतदान केन्द्र बनाया गया था। जानकारी के अनुसार कुल 394 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
-निवर्तमान अध्यक्ष को मिले 155 मत
सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी श्रेष्ठ अनुपम ने बताया कि सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ है। जिसमें अध्यक्ष पद पर विजयी प्रत्याशी सुदर्शन प्रसाद सिंह को कुल 239 मत प्राप्त हुए जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी रहे निवर्तमान अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव को कुल 155 मतों से संतोष करना पड़ा। इस प्रकार 84 मतों के अंतर से सुदर्शन प्रसाद सिंह को विजयी घोषित किए गए।
सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी श्री अनुपम ने विजयी अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को निर्वाचन प्रमाण-पत्र सौंपा। द मोतिहारी सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पद पर सुदर्शन प्रसाद सिंह की जीत पर उनके समर्थकों में खुशी का माहौल छा गया है। प्रशासनिक स्तर पर जीत की घोषणा होते ही इस चुनाव में मतदान करने आए जिले के पैक्स अध्यक्षों एवं श्री सिंह के समर्थकों ने उन्हें फूल-माला से लाद दिया और जमकर नारेबाजी भी की।