शिवहर : जिला पदाधिकारी- सह- अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति राम शंकर की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ मे एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला समन्वयक सह संयोजक जिला जल एवं स्वच्छता समिति शिवहर ,जिला सलाहकार , कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, जिला असैनिक शल्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, जिला कृषि पदाधिकारी ,जिला पशुपालन पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद ,जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस की उपस्थिति में बैठक हुई है।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेस -2 के अंतर्गत ओडीएफ गांव के सत्यापन हेतु टीम का गठन करने की गई है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के आलोक में ओडीएफ स्थिति का सत्यापन प्रत्येक प्रखंड के लिए जिला स्तर पर 4 सदस्यों का दल नियमानुसार गठन का अनुमोदन अपेक्षित है सभी गांव के ओडीएफ की स्थिति का सत्यापन अंतर प्रखंड दल द्वारा किया जाएगा।
डीएम ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेस-2 अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023- 24 के वार्षिक प्लान पर भी चर्चा करते हुए कई निर्देश दिये है। इस दौरान ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन हेतु अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता के संबंध में भी चर्चा की गई और निर्देश दिए।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के आलोक में गांव को ओडीएफ प्लस बनाने हेतु अप्रैल 2023 से जून 2023 तक प्रतिमाह 10 दिन दिनांक 15 से 24 तक का स्वच्छता से संबंधित बीसीसी अभियान के आयोजन किया जाना है इसके बारे में तैयारी की गई।