व्यवहार न्यायालय पटना में अधिवक्ताओं ने मनाया अम्बेडकर जयंती

फ़ुलवारी शरीफ

पटना/ फुलवारी शरीफ,अजीत : अम्बेडकर जयंती के पूर्व संध्या पर व्यवहार न्यायालय पटना के विद्वान अधिवताओं ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाया. उक्त कार्यक्रम पटना बार के मार्बल हॉल मे न्यायिक कार्य निपटाने के पश्चात् देर संध्या बेला में शुरू हुआ जो देर रात तक चला. इसमें बाबा साहब के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुरुआत की गयी. कार्यक्रम मे मौजूद सभी गणमान्य अधिवक्ताओं ने बाबा के विचारों, उनके महान योगदान व उनकी शख्सियतों को स्मरण किया.

वक्ताओं ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उनके महान विचारों व कृत्यों को गाँव -गाँव तक फैलाने व समाज के अतिम पैदान पर खड़ा व्यक्ति को जगाने, शिक्षित करने व संगठित करने पर प्रमुखता से जोर दिया. साथ हीं साथ सभी गणमान्य लोगों से बाबा साहब के पद चिन्हो पर चलने का आह्वान भी किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता संजय कुमार ने किया.

मौके पर अधिवक्ता रंजय कुमार गौरव , एडवोकेट चेतन आनंद पासवान , अनिल कुमार एडवोकेट महेश रजक मिशु मिथिलेश , राजीव रंजन, पिंकी कुमारी,स्वामी नंदन, अतहर अली, रामानुज कुमार, ठाकुर मनीष मोहन समेत दर्जनों विद्वान अधिवक्ता भाई -बंधु शामिल रहे.

फुलवारी में बाबा साहब की जयंती के पूर्व संध्या पर कैंडल जलाकर याद किया

वही दूसरी तरफ फुलवारी शरीफ में शहीद भगत सिंह चौक पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माता के जयंती के पूर्व संध्या पर जनता दल यूनाइटेड के तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने बताया कि देर शाम बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर के पास माल्यार्पण व कैंडल जलाकर उन्हें याद किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक अरुण मांझी समेत बड़ी संख्या में जदयू के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे . उन्होंने बताया कि शुक्रवार को बाबा साहब की जयंती पर पूरे प्रखंड के हर पंचायत में जदयू कार्यकर्ता कार्यक्रम आयोजित करेंगे .