BAU में डॉ आंबेडकर की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई

पटना

डा आंबेडकर के बताए राह पर चलने की है जरूरत

विक्रांत: बिहार कृषि विश्वविद्यालय  परिसर में भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती कुलपति डॉ डी . आर. सिंह की अगुवाई मे समारोह पूर्वक मनाई गई. इस समारोह में अधिष्ठाता कृषि , निदेशक प्रसार शिक्षा, कुलसचिव, निदेशक कार्य एवं सयंत्र, बिहार कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डॉ. एस. एन.  सिंह, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष,  वैज्ञानिकगण, पदाधिकारीगण, शिक्षकेतर कर्मचारीगण  और बड़ी संख्या में  छात्र और छात्राओ ने बाबासाहेब के चित्र  पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया ।निदेशक प्रसार शिक्षा डा आर के सोहाने ने अपने संबोधन में  कहा कि संविधान के निर्माता व प्रकांड विद्वान बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने शिक्षा के महत्त्व को समझने पर ज़्यादा बल दिया। 

अधिष्ठाता कृषि  ने अपने सम्बोधन में  छात्रों को डॉ भीमराव आंबेडकर के प्रेरणा स्वरुप जीवन एवं उनके विचारों का अनुसरण करते हुए समाज में सामाजिक समरसता कायम किया जा सकता है I बिहार कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. एन.  सिंह ने बताया कि विषम परिस्थिति का डटकर सामना करते हुए कि बाबा साहब ने 32 डिग्रियां हासिल की और जीवन पर्यन्त सामाजिक न्याय के लिए संघर्षरत रहे। उन्होंने छात्रों को शिक्षित  बनो’ ‘संगठित  रहो’ और ‘संघर्ष  करो के मंत्र को अपने जीवन में उतारने को कहा और उनके आदर्शों को अपनाकर अपना उज्जवल भविष्य निर्माण करने पर ज़ोर दिया।

इस समारोह में महिला वैज्ञानिकों डॉ. मीरा कुमारी, डॉ. एडलिन तिग्गा और कुमारी रजनी  ने बाबासाहेब के महिला  सशक्तिकरण पर उनके योगदान की चर्चा की हुए और अपना आभार व्यक्त किया।  इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किया और उनके बताये मार्ग पर अनुसरण करने की प्रतिबद्धता जाहिर की । कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ. डॉ रवि रंजन  और डॉ शशिकांत के द्वारा  किया गया । कार्यक्रम के आयोजन समिति के सदस्यों  ने अपनी सहभागिता से कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया । कार्यक्रम के अंत में डॉ बीरेंद्र कुमार ने विशिष्ट अतिथि, सभी निदेशक एवं गणमान्य  अतिथियों सहित प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन  किया।