पूर्णिया : तकरीबन 15 हजार श्रद्धालुओं के साथ समापन हुआ जिले में अब तक का सबसे बड़ा भागवत कथा…तकरीबन एक लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे महान कथावाचक साधक देवेन्द्र शास्त्री की अमृतवाणी को सुनने…पूरा वातावरण हुआ भागवतमय…चंदे से बनेगा नॉर्थईस्ट का सबसे बेहतरीन गौशाला…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-17 अप्रैल(राजेश कुमार झा) तकरीबन 15 हजार श्रद्धालुओं के साथ समापन हुआ जिले में अब तक का सबसे बड़ा भागवत कथा.बताते चलें कि 10 अप्रैल से शुरू होकर 16 अप्रैल तक चलने वाला भागवत कथा का समापन बड़े ही उत्साह के साथ हुआ.बताते चलें कि मध्यप्रदेश के रहने वाले महान कथावाचक साधक देवेंद्र शास्त्री ने पूर्णिया जिले में पहली बार अपने चरण को रखा.उन्होंने सात दिनों तक चलने वाली भागवत कथा के जरिये अपनी अमृतवाणी से लाखों श्रद्धालुओं के बीच भागवत कथा के मर्म को समझाया.श्रद्धलुओं ने गद-गद होकर कथावाचक देवेंद्र शास्त्री का आशीर्वाद लिया.बताते चलें कि देवेंद्र शास्त्री के भागवत कथा के शुरू करते ही पूरा वातावरण भागवतमय हो जाता था.

महिला, पुरूष,बच्चे एवं बूढ़े सभी शास्त्री जी के भागवत कथा को सुनकर मंत्रमुग्ध हो जाते थे.श्रद्धालु घण्टों बैठकर पूरी भागवत कथा को सुनकर ही उठते थे.श्रद्धालुओं का ऐसा प्यार और व्यवहार देखकर शास्त्री जी ने कहा कि पूर्णिया के लोगों ने मेरा मनमोह लिया.उन्होंने अपने आसन से पूर्णिया वासियों को एक गौशाला निर्माण कर भागवत कथा के पूरे मर्म को समझाया.उन्होंने कहा कि भागवत कथा ने गौशाला का बहुत बड़ा महत्व है.भागवत कथा सुनने वाले सभी लोग चंदे से एक गौशाला का निर्माण करे.

जिसका फल पूरे जिलेवासियों को जरूर मिलेगा.भागवत कथा के आयोजक समिति में शामिल शहर के बड़े बिजनेसमैन भोला चौधरी,होटल हॉलिडे इंटरनेशनल के मालिक संजीव चौधरी, समाजसेवी कुमार आदित्य, समाजसेवी अवनीश कुमार, समाजसेवी श्रीप्रकाश मिश्र, समाजसेवी पंकज चौधरी, समाजसेवी मुकेश चौधरी सहित तमाम आयोजनकर्ताओं ने गौशाला निर्माण को शुरू करने की बात कही.बताते चलें कि चंदे से बनने वाला ये गौशाला नॉर्थईस्ट का सबसे बेहतरीन गौशाला में से एक रहेगा.