चंपारण : सभी पदाधिकारी और कर्मचारी ससमय कार्यालय में उपस्थित हो कर कार्य करें निष्पादित: डीएम

मोतिहारी
  • जिला समन्वय समिति के जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में आज जिला समन्वय समिति के जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान कृषि, पंचायती राज विभाग, राजस्व शाखा, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, आपूर्ति विभाग, जिला भू अर्जन, कल्याण, खनन, आपदा, मनरेगा आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा के क्रम में डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

साथ ही अनुकंपा, होमगार्ड, एलएस, चौकीदार, विकास मित्र की नियुक्ति प्रक्रिया को सुचारू करने के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी कब्रिस्तान घेराबंदी विवाद को ससमय सुलझाना सुनिश्चित करें। अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास, आंगनवाड़ी केंद्र, जीविका भवन, बुनियाद केंद्र, पिछड़ा वर्ग छात्रावास, किसान भवन, पंचायत सरकार भवन, पावर ग्रिड, अनुसूचित जाति छात्रावास निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

लघु सिंचाई द्वारा नलकूप को शत-प्रतिशत चालू करने, पीएचईडी द्वारा चापाकल की मरम्मती करने, बिजली विभाग द्वारा विद्युत पर नियंत्रण के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं आपदा विभाग की समीक्षा क्रम में बाढ़, अगलगी, महामारी से निपटने के लिए डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि बिहार जाति आधारित गणना प्राथमिकता के आधार पर सफलतापूर्वक सुनिश्चित करें। कहा की सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी अपने कार्यालय में ससमय उपस्थित रहकर कार्य का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। अनुपस्थिति की सूचना पूर्व में ही देना होगा। मौके पर पर उप विकास आयुक्त समीर सौरभ, अपर समाहर्ता पवन कुमार, प्रशिक्षु समाहर्ता , सदर अनुमंडल पदाधिकारी ,जिला परिवहन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के साथ-साथ संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण, सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी गण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थे।