Muzaffarpur/Befoteprint.वाम जानवादी संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान मे मुज़फ्फरपुर जिले के बहुत चर्चित सुनीता किडनी व पिंकी ऑपरेशन कांड को ले कर सकरा प्रखंड सह अंचल मुख्यालय पर धरना -प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन से पहले सुजावलपुर चौक से प्रतिवाद व आक्रोश मार्च निकाला गया जिसमे वाम जानवादी मोर्चा के सैंकडो कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शन के उपरांत प्रखंड कार्यालय के समक्ष सभा हुई जिसकी अध्यक्षता सी पी आई एम एल के जिला सचिव सह मुखिया उदय चौधरी ने किया।
धरना स्थल पर छोटे स्कूली बच्चो के द्वारा लूट दमन शोषण कारी व्यवस्था के सवाल पर नाटक व गीत प्रस्तुत किए गए। सभा को सम्बोधित करते हुय वक्ताओं ने कहा कि सुनीता किडनी कांड एवं पिंकी देवी मामले पर आक्रोश जाहिर करते हुय कहा कि सुनीता किडनी कांड को छः महीना बीतने के बाबजूद दर्ज कांड के मुख्य अभियुक्त ड्रॉक्टर आर के सिंह की अबतक गिरफ्तारी नही हुई । महागठवंधन सरकार अपने को न्याय ,सुशासन विकास और गरीबो की सरकार कहती है ,यह गरीबो के साथ भद्दा मजाक है।
सरकारी अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलती तो सुनीता किडनी कांड नही होता
प्रखंड विकास पदाधिकारी को पाँच सूत्री मांग मांगपत्र सौंपा गया जिसमे मुख्य् अभियुक्त डाक्टर आरके सिंह को अविलब गिरफ्तार करने, सुनीता को किडनी प्रत्यारोपण कराने, परिवार को भरण पोषण के लिए पचीस लाख राशि देने तथा जिले में चल रहे अवैध नर्सिंग होम की जांच कर उस पर कार्रवाई की मांग शामिल हैं।