अप्रैल में ही टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, पारा पहुंचा 45, लू व गर्मी से बाजारों में पसरा सन्नाटा

नवादा

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले में अप्रैल माह में ही तापमान का रिकॉर्ड टूट गया. मंगलवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. ऐसे में तपती दुपहरी ने हर किसी की जान को सांसत में ला दिया है.भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है. लगातार तापमान का बढना जारी है, जिसके कारण वातावरण में तपीश बढ़ गई है और गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों को परेशान कर रखा है.

फिलहाल रमजान का महीना चल रहा है. ईद के आने में मात्र चार दिनों का समय शेष है. ऐसे में भीषण गर्मी में आवश्यक खरीददारी करने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सुबह दुकान आठ बजे के पहले खुलती नहीं और आठ बजे लोगों का बाहर निकल पाना संभव नहीं है.दिन के नौ बजे के बाद धूप अत्यंत तेज हो जाती है और देखते-देखते सड़कों पर विरानगी छा जाती है. फिर जाहिर है जब लोगों का आवागमन ही नहीं होगा तो बाज़ार में सन्नाटा छा जाना आम है.

ऐसे में लोग घरों में रहना बेहतर समझ रहे हैं. सर्वाधिक परेशानी रोजेदारों को हो रही है. बावजूद वे अल्लाह की ईबादत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. तपती दुपहरी से हर कोई परेशान है. बढ़ते तापमान से मनुष्य तो मनुष्य पशु- पक्षी तक परेशान हैं. पक्षियों की चहचहाट तक सुनाई नहीं पड़ रही है. फिलहाल तापमान में कमी आने के आसार नजर नहीं आ रहा है.