JAMUI : SBI में दिनदहाड़े 16 लाख कैश समेत लाखों का सोना ले भागे बदमाश

जमुई

SHRAVAN KUMAR : जमुई में बेखौफ बदमाशों ने सुबह सवेरे लूट की वारदात को अंजाम दिया है। मंगलवार को बैंक के खुलते ही बदमाश बैंक में घुस गए और बैंक में रखे सोना और चांदी के साथ करीब 16 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना भारतीय स्टेट बैंक की चकाई शाखा की है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह मंगलवार को भी बैंककर्मी समय से बैंक पहुंच गए थे। जैसे ही बैंक का कामकाज शुरू हुआ, पांच की संख्या में बदमाश बैंक में घुस गए और सभी कर्मियों को गन प्वाइंट पर ले लिया। लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने बैंककर्मियों के साथ मारपीट भी की है। इस दौरान बदमाशों ने करीब 16 लाख रुपए के साथ साथ बैंक में रखे सोना और चांदी भी लूटकर फरार हो गए।

चकाई थाने से महज पांस सौ मीटर की दूरी पर हुई लूट की इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौक पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस बैंक और आसपास लगे सीटीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। दिनदहाड़े लूट की इस वारदात के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।