नवादा(रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के पकरीबरावां प्रखंड के धमौल ओपी अन्तर्गत जसत गांव के उपेंन्द्र यादव के दालान में आग लगने से जान माल की क्षति हुई है.इस घटना में हजारों रुपए के अनाज समेत एक गाय एवं पांच बकरियां झुलस गई. इनमें से पांचों बकरियों की आग में झुलसने से मौत हो गई. ग्रामीण जयराम यादव सहित अन्य ने बताया कि ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी पुआल पर गिरी और देखते ही देखते आग लग गई. कुछ ही क्षणों में आग ने पास के दो खपरैल दालान को अपने आगोश में ले लिया..सकेंद्र यादव के दालान में रखें गेहूं के अलावा एक गाय तथा दो बकरियों के साथ ही उनके तीन बच्चे आग की चपेट में आ गए.
ग्रामीणों की मदद से बुझाई गई आग, लेट से पहुंची दमकल की गाड़ी:-
बकरियां एवं उसके बच्चे की जलकर मौत हो गई, जबकि गाय बुरी तरह झुलस गई. उपेंद्र यादव के दालान में रखें अनाज पूरी तरह राख हो गए. आग की लपटें उठते देख ग्रामीण दौड़े. इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन के साथ ही अग्निशमन विभाग को दी गई. आग लगने की सूचना पर ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया जा सका.
आग पर जब तक काबू पाया जाता तब तक घर के अंदर रखें अनाज सहित हजारों रुपये का रखा सामान जलकर राख हो गया, हालांकि दमकल की गाडी़ मौके पर पहुंची जो बचे हुए आग बुझा दिया. गाय के झुलसने की सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्सक ने गाय का इलाज किया.
घटना से दो किसान परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से क्षति का आंकलन कर मुआवजे की मांग की है. अंचलाधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच कर रिपोर्ट करने को कहा गया है. हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.