पटना में अलविदा नमाज के बाद अतीक अहमद के समर्थन में की नारेबाजी

पटना

SAURABH SINGH : बिहार के पटना जंक्शन स्थित जामा मस्जिद के बाहर जुम्मे की नमाज पढ़ने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश के योगी सरकार के खिलाफ नारे लगाए. ‘अतीक अहमद अमर रहे, शहीद अतीक अहमद’ के नारे भी लगाये गये. पटना स्टेशन स्थित जामा मस्जिद के पास अतीक अहमद के समर्थकों ने नारेबाजी की. इस दौरान अतीक अहमद और उसके भाई को शहीद बताया गया. मामले में योगी सरकार पर हत्या करवाने का आरोप लगाया गया.

बीते 15 अप्रैल को अतीक अहमद और अशरफ अहमद की प्रयागराज में पुलिस कस्टडी के दौरान ही गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के बाद घटना स्थल पर ही गोली मारने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

पटना जंक्शन स्थित जामा मस्जिद के बाहर आरोप लगाते हुए रईस गजनबी ने आरोप लगाया कि उसे पूरी तरह योजनाबद्ध तरीके से मारा गया. उन्होंने कहा कि रोजा के दिन में उसे अपराधियों के जरिये सरकार और पुलिस ने मरवाया है. रईस अंसारी ने कहा कि पूरी दुनिया के मुस्लिमों की नजर में वह शहीद है. अगर उसने गलत किया है तो उसके लिए कोर्ट है. कोर्ट ने उसे रिमांड दिया था. उन्होंने कहा कि अगर कोर्ट उसे सजा देती और फांसी पर भी चढ़ा दिया जाता तो हम कुछ नहीं बोलते. लेकिन जिस तरह से हत्या हुई वह स्वीकार्य नहीं.

बता दें कि गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को 15 अप्रैल को नियमित चिकित्सा जांच के लिए प्रयागराज के स्थानीय कोल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था. तभी तीन युवकों ने दोनों भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में हुई इस हत्या ने कई सवाल पैदा कर दिए हैं.